नई दिल्लीः AHTU के इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय संग करीबी देख रेख में क्राइम ब्रांच के ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया ने एक बार फिर लूटेरों का पर्दाफाश किया हैं। ACP गुलिया ने हथियार और गोला बारूद की सप्लाई करने वाले और ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया की टीम ने इरफान, धर्मेंद्र और मुन्ना राय नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार में आए बदमाशों में दो बिहार के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वो अंगूठा टेक हैं और पैसे कमाने के लिए उन्होंने ये लूट-पाट का रास्ता अपना लिया। AHTU की टीम को बदमाश इरफान के पास से एक देशी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले। बदमाश इरफान के ऊपर दिल्ली के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पूछताछ के दौरान बदमाश इरफान ने बताया कि वो बिहार के बदमास धर्मेंद और मुन्ना राय से हथिया और गोला बारूद खरीदता था और मोहम्मद यामीन के साथ मिलकर ट्रक को चोरी कर धर्मेंद्र और मुन्ना को बेचता था।

इन बदमाशों ने अब तक 20 ट्रकों चोरी किया है जिसे बिहार और झारखंड में लोगों को बेचा है। AHTU के ACP सुरेंद्र कुमार गुलिया का कहना है कि वो बहुत जल्द इस खूंखार गिरोह के सभी सदस्यों को अपने शिकंजे में लेंगे।