मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी अयोध्या में सेवा धर्म और सद्भाव की अनूठी मिशाल देखने को मिल रही है। अयोध्या में श्री सीताराम रसोई न्यास की तरफ से इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जो समाजसेवा और धार्मिकता का अनुपम उदाहरण हमारे सामने प्रदर्शित करता है।
रामजन्भूमि कार्यालय में कार्यरत श्री घनश्याम जी के द्वारा की अध्यक्षता में इस भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में अब तक कई हजार लोगों को पवित्र एवं स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया है।
ये भंडारा न केवल जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है बल्कि आयोध्यावासियों और दर्शनार्थियों के मन में सौहार्द्र और सामाजिक एकता का भाव पैदा कर रहा है। रामजन्भूमि कार्यालय में कार्यरत श्री घनश्याम जी ने इस विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए कहा कि, “हमारे इस कार्य से समाज में सेवा भावना और आपसी सहयोग बढ़ेगा, जिससे हमारी सामाजिक एकता को और बल मिलेगा”।
आपको बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में आयोजित इस विशाल भंडारे में कई लोग जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
हजारों भक्त कर रहे पवित्र प्रसाद ग्रहण:
मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में आयोजित इस विशाल भंडारे में अब तक कई हजार भक्त पवित्र एवं स्वादिष्ट प्रसाद को ग्रहण कर चुके हैं। अयोध्या में इस भंडारे का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब हजारों भक्त रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। भंडारे में प्रतिदिन सुबह-शाम कई हजार भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
अनूठी सेवा भावना का प्रदर्शन:
मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में आयोजित इस विशाल भंडारे में कई समाज सेवक, सनातनी और स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेवादारों अनुसार ऐसे भंडारे में अपनी सेवा देकर वो अपने आपको धन्य मानते हैं। प्रसाद वितरण और लोगों की सेवा कार्य को वो पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। इस विशाल भंडारे में लोगों को पानी पिलाने से लेकर भोजन बनाने का कार्य सभी सेवादारों की तरफ से बड़े ही उत्साह और प्रेम से किया जा रहा है।
स्वच्छता और अनुशासन के साथ चल रहा भंडारा:
मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी में आयोजित इस विशाल भंडारे को बड़ी ही स्वच्छता और अनुशासन के साथ संचालित किया जा रहा है। प्रसाद की गुणवत्ता और स्वच्छता में श्री घनश्याम जी के सानिध्य में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। प्रसाद को शुद्ध वातावरण में तैयार किया जा रहे है जिससे राम भक्तों को पौष्टिक प्रसाद मिल सके।
प्रसाद वितरण के दौरान किसी प्रकार की भगदड़ या भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी उचित व्यवस्थाएं की गई हैं, संयम और कतारबद्ध होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
लंबे समय तक चलेगा भंडारा:
अयोध्या में आयोजित ये भंडारा काफी लंबे समय तक चलेगा, जिससे भक्तगण प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। रामजन्भूमि कार्यालय में कार्यरत श्री घनश्याम जी का कहना है कि, रामलाल के दर्शन करने के लिए अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ने वाली है। श्रद्धालुओं को सम्मानपूर्वक भोजन मिले और उन्हें कोई असुविधा ना हो इसके लिए ये भंडारा काफी लंबे समय तक चलेगा।
रामजी की सेवा संदेश देता भंडारा:
अयोध्या में आयोजित ये भंडारा राम नाम के महत्व को बताने के साथ-साथ समाज में सेवा और सहयोग के लिए कार्य करने का संदेश देने का काम कर रहा है। श्री सीताराम रसोई न्यास की तरफ से इस भंडारे का अयोजन समाजिक प्रेम, विश्वास, सहयोग और एकता का उदाहरण हमारे सामने प्रस्तुत कर रहा है।
श्री घनश्याम जी का कहना है कि, इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा मिलती है।
भक्तगणों का आशीर्वाद:
अयोध्या में आयोजित इस भंडारे में आए भक्तगणों की प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी, वो यहां के वातावरण, सेवाभाव और सौहार्द्र से काफी संतुष्ट दिखे। कई श्रद्धालुओं का कहना था कि ऐसे आयोजन अयोध्या की धार्मिक और आध्यात्मिकता का प्रचार-प्रसार वैश्विक स्तर पर करते हैं। उन्हें भी यहां सेवा करने का अवसर मिला जो किसी सपने के सच होने जैसा है।
श्री सीताराम रसोई न्यास की तरफ से इस भंडारे के आयोजन ने अयोध्या में धार्मिक और समाजसेवा की भावना को और मजबूत किया है। आयोजकों का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे ताकि जरूरतमंदों और श्रद्धालुओं को सेवा का लाभ मिल सके और समाज में धर्म और मानवता का संदेश फैलता रहे।