विमान के इंजन में लगी आग, नहीं हुई कोई जनहानि

by | 26 Jul 2023, 07:07

दिल्ली एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन के एक विमान आग लग गई।

एयरलाइन ने मामले में पूरी जानकारी देते हुए कहा कि विमान और मेंटेनेंस स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है और फायर ब्रिगेड की तरफ से आग पर काबू पाया गया।

उधर प्लेन में आग लगने के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुरू कर दी है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने प्लेन में आग लगने के मामले में बयान देते हुए कहा कि, 25 जुलाई को स्पाइसजेट का Q400 एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के तहत आइडियल पावर पर इंजन ग्राउंड रन कर रहा था इस दौरान AME ने एक इंजन में आग लगने की चेतावनी इसके बाद तुरंत ही  विमान की अग्निशामक बोतल को डिस्चार्ज कर दिया गया।

जिसके बाद एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया साथ ही विमान और मेंटेनेंस स्टाफ सुरक्षित हैं।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *