अयोध्या: भरतकुंड में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामनगरी को वैभवशाली बनाने का दिया वचन

by | 15 Jun 2023, 06:11

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज भरतकुंड के मैदान से आज जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग 6 साल पहले अयोध्या का नाम लेने में संकोच करते थे आज वो इस वैभवशाली नगरी में आने के लिए बेताब दिख रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि गुप्तार घाट और सूर्यकुंड का विकास जिस स्तर पर किया गया उसी स्तर से भरतकुंड का विकास किया जाएगा।

जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की साधना स्थल को लेजर एंड साउंड के जरिए सजाया जाएगा और यहां के निवासियों का पुनर्वास भी किया जाएगा ।

सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना कि भरतकुंड को एक बार फिर त्रेता युग की तरफ ले जाने का प्रयास किया जाएगा और तीन चार महीने बाद अयोध्या की सड़कें दिल्ली के राजपथ की तरह होंगी और नाम भी रामपथ रखा गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया अयोध्या में ही हनुमानगढ़ी के पीछे से सुग्रीव किला के पास से भक्ति पथ को भी बनाया जा रहा है। उन्होंने अयोध्या में इस वक्त 32 हजार करोड़ रुपए की परियोजना चल रही है।

अयोध्या में भगवान राम के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पूरी दुनिया इस वैभवशाली की तरफ खिंची चली आएगी।

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि  इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार होने वाला है और अब अयोध्या में जन्म लेने वालों को पछताना नहीं पड़ेगा।

सीएम योगी अदित्यनाथ का कहना था कि विकास के कार्य के लिए पैसे की कमी कभी नहीं थी बस सत्ता में बैठे लोग खजाने को लूटते थे, हमारे लिए यूपी की 23 करोड़ जनता ही हमारा परिवार है।

मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों को भी चेतावनी दी जो अयोध्या के वैभव के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने अयोध्या के नाम पर खिलवाड़ करने वालों को किसी भी शर्त में बख्शा नहीं जाएगा ।

भारत की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने वाले हैं।

बता दें कि इस बार के होने वाले दीपोत्सव के कार्यक्रम में 21 लाख दीप जलाए जाएंगे, अयोध्या के हर घर में दीप जलेंगे और गुप्तार घाट के साथ सूर्यकुंड, भरतकुंड में भी दीपों को जलाने की तैयारियां शुरू करने का सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अनुरोध भी किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना था कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया जा रहा है उसके जनता को बधाई और अगली बाग जगमगाते बीकापुर में आऊंगा।

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *