सिम्मू और बज्जू की मस्ती हुई पिंजरे में कैद

by | 25 Aug 2021, 3:09:pm

सिम्मू और बज्जू दो ऐसे नाम है जिनका नाम अकसर आपने जानवरों की मस्ती में सुना होगा यह दो ऐसे बंदर है जो अपनी मस्ती के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते थे परंतु इन दिनों दोनो बच्चे एक जंगल में अपनी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि वाइल्ड लाइफ के लोगो ने उन्हें जंगलों में छोड़ दिया है बच्चे जंगल में इतने डरे हुए है कि वह पेड़ से नीचे आने का नाम नहीं ले रहे है।

ऐसे में बच्चे के मालिक ने एक वीडियो साझा कर अपने बच्चो को जंगल से वापस घर लाने की मांग की है वीडियो के जरिए ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों ने अपने बच्चे को पाने के लिए वाइल्ड लाइफ के ऑफिस में हंगामा कर दिया है। वहाँआए सभी लोग बज्जू और सिम्मू की हालत को जानना चाहते है और इसी बीच विजय ललारिया से सवाल कस रहे है। आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले विजय ललारिया ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे बच्चो को पिंजरे में कैद किया हुआ था। जिसे देख उनके मालिक ने उन पर सवाल खड़े किए है लोग उस वीडियो को दुबारा देखने की गुहार लगा रहे है। ऑफिस में आए सभी लोग वहां के कर्मचारियों पर चिल्ला कर उनका विरोध कर रहे है लोगो का कहना है कि उनके बच्चे को वापस लौटा दिया जाए और यह भी कहा कि ललारिया ने हमारे बच्चों को जंगल में क्यों छोड़ा अगर कोई उनके बच्चो को जंगल में छोड़ दे तो क्या होगा? वहाँ के कर्मचारियों का कहना है कि विजय ललारिया द्वारा शेयर की गई वीडियो वाले बच्चे उनके नहीं है।

मीडिया ने और लोगो ने जब वीडियो बनाकर अथवा लाइव आकर हंगामा किया तो ललारिया वहाँ से भाग गया और वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि उसके किसी दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है और वो उनके पास गया है जबकि ललारिया की बाइक को बाहर ही पाया गया।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment