नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले कुछ कम होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य से लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा और इसी दिन रक्षाबंधन का त्यौहार भी है।

टीकाकरण युद्धस्तर पर

योगी सरकार का कहना है कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर टीकाकरण का अभियान चल रहा है। राज्य में 7 करोड़ 1 लाख से ज्यादा कोरोना के सैंपल की जांच हो चुकी है। सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

उत्तर प्रदेश के 15 जिले कोरोना मुक्त

योगी सरकार का कहना है कि कड़ी मेहनत के बाद कोरोना की दूसरी लहर के आम लोगों का जीवन थोड़ा सामान्य हुआ है और हालात बदले हैं। राज्य के 15 जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अमेठी, बदायूं, देवरिया, अलीगढ़, शामली, मिर्जापुर, महोबा, कासगंज, हमीरपुर, हाथरस, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, हरदोई और फर्रुखाबाद शामिल हैं।