हरियाणा में कोरोना संक्रमण का दर लगातार हो रहा है कम

by | 19 Aug 2021, 5:08:pm

नई दिल्ली : कोरोना का संक्रमण हरियाणा में लगातार कम हो रहा है बुधवार को पूरे प्रदेशभर में 21 नए मरीज सामने आए वही एक मरीज की मौत भी हुई।

हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या इसके साथ 666 हो गई है। हरियाणा में केवल बुधवार को 8 जिलों से नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा इनमें 6 मरीज गुरुग्राम से मिले हैं।

5 मरीज फरीदाबाद से, 3-3 मरीज करनाल से , यमुनानगर से, 1-1करोना मरीज सोनीपत, रोहतक, झज्जर और पलवल से मिले हैं.एक भी नया मरीज ऐसे 14 जिले नहीं मिला है.गुरुग्राम जिले में भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है.

साइबर सिटी से बुधवार को 6 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है.5 मरीजों को ठीक होने के बाद गुरुग्राम में अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.

14 मरीजों को बुधवार के दिन प्रदेशभर में अस्पताल से छुट्टी मिली है.कोरोना मुक्त हरियाणा के एकमात्र जिले नूंह में अभी एक एक्टिव केस है , पिछले 12दिनों से कोई नया मरीज नहीं मिला था. अभी सिर्फ नूह में एक एक्टिव केस है। 98.66 फीसदी हरियाणा का रिकवरी रेट हैं।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment