सपना चौधरी ने बोला मैं इंग्लिश अच्छी नहीं बोल पाती, रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनती इसलिए नहीं हिंदी इंडस्ट्री में ब्रेक मिल पाता।।

by | 5 Aug 2021, 7:12:pm

सपना चौधरी हरियाणवी डांसर आज के समय में वो किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है। सबको अपने डांस से दीवाना बनाने वाली सपना देश में एक जाना माना चेहरा है।

बिग बॉस में सपना कुछ साल पहले नजर आई थी। उनकी फैन फॉलोइंग में एक जबरदस्त इजाफा भी हुआ था। सपना को देश में हर कोई पहचानने लगा।

सपना ने कहा 15 साल पूरा कर चुकी हूं बस इस इंडस्ट्री में! सपना हिंदी फिल्म और टीवी शो में काम करना चाहती हैं ।लेकिन मुझे लगता है मैं एक रीजनल इंडस्ट्री से आती हूं, इसके वजह से मुझे यहां टैलेंट दिखाने का चांस नहीं मिलता ।

सपना ने ये भी कहा मैं स्किन रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनना चाहती ।मैं एक फराटे दार अंग्रेजी नहीं बोल सकती। यही मेरे लिए सबसे बड़ी बाधा के रूप में हैं इसी कारण से मैं अब तक हिंदी इंडस्ट्री में एक ब्रेक पाने के लिए स्ट्रगल कर रही हूं।

एक बड़ी बात का खुलासा करते हुए सपना चौधरी ने बोला ,कई बार मुझे डिजाइनर ने कपड़े देने से मना कर दिया है ।

सपना ने बोला यहां लोग आपसे तब तक बात करेंगे जब तक उनको आपसे काम होगा। इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी है जो आपको पल-पल जज करते रहते हैं।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment