कोरोना से बचाव करने में लोगों की लापरवाही संक्रमण प्रसार का कारण बन रही है। दस दिन से जिले की सीमाओं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर किसी यात्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
इससे साफ है कि बाजारों में भीड़ संग कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही से कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को आठ नए पॉजिटिव चिह्नित किए गए। इनमें एक गांव, अन्य शहर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं।
वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ. एके तिवारी के मुताबिक जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट अलर्ट के तहत जांच का दायरा बढ़ाया गया है। शुक्रवार को कुल 7523 लोगों की कोविड जांच कराई गई।
जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 125 पर सिमट गई है। जिले में आठ नए संक्रमित पाए गए। इनमें एक को एलथ्री एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब कोरोना वार्ड में आठ मरीज भर्ती हैं। वहीं 24 घंटे में 14 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। सभी ने होम आइसोलेशन पूरा किया।
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन कानपुर और आगरा जैसे महानगरों के मुकाबले नए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मान रहे हैं कि भीड़ में शामिल लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस विभाग भी कोरोना अलर्ट और जांच के प्रति लापरवाह दिख रहा है। संयुक्त रूप से जांच और कार्रवाई की गति सुस्त हुई है, तभी लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। इस पर काबू पाना होना अन्यथा स्थिति बिगड़ने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
0 Comments