नई दिल्ली: एक टूरिस्ट बस ड्राइवर ने 60 यात्रियों को झांसा देकर फरार हो गया, दरअसल 60 टूरिस्ट दिल्ली से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर ने AC ठीक करवाने के बहाने सभी यात्रियों को जहानाबाद कस्बे में उतार दिया। 4 घंटे तक बस वापस ना आने पर यात्रियों ने देर शाम थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने यात्रियों को वापस भेजने का प्रबंध कराया।
बुधवार रात 9:30 बजे गुरुग्राम के sector-56 में एक स्लीपर एसी बस चालक ने 1200से 1500 रुपए किराए सभी से लिए। 60 सवारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाने के लिए लेकर चला गया। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे बस चालक ने सभी यात्रियों को जहानाबाद में उतार दिया और कहा एसी खराब है, इसको ठीक करा कर आता हूं।
बस चालक जब शाम तक नहीं आया तो सभी यात्री थाने पहुंचे। कस्बे के इंचार्ज रितेश कुमार राय ने बताया कि बस चालक से बात की गई है और यात्रियों को वापस दिल्ली भेजने की तैयारी भी की जा रही है।
जालौन से भी सामने आ चुका है बस चालक के मनमानी का किस्सा
इसी वर्ष जिले के एक बस स्टैंड से ऐसा मामला सामने आया था जो कि एक चर्चा का विषय बन गया था।
वहां पर गुजरात रवाना होनी थी कमला ट्रेवल्स की बस। सभी यात्री महोबा ,हमीरपुर और जालौन के थे।
सवारिया ज्यादा बिठाने को लेकर यात्रियों का परिचालक और चालक से विवाद हो गया था।
इस विवाद के बाद चालक और परिचालक बस को उरई के ही इर्द-गिर्द रातभर घुमाते ही रह गए। जब यात्रियों ने पुलिस को ये सूचना दी तब पुलिस ने बस चालक को टिकट के रुपए वापस करने का अल्टीमेटम दिया।
0 Comments