Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u949027961/domains/unnlive.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुंबई का दौरा, क्या निवेशकों के दिलों पर सकेंगे राज? - UNN Live

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुंबई का दौरा, क्या निवेशकों के दिलों पर सकेंगे राज?

by | 6 Jan 2023, 01:10

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय दौरा मुंबई का किया। जिसके बाद से पूरे भारत में हलचल बढ़ गई है और विपक्ष के साथ कई संगठनों की नींद भी उड़ गई है।
सीएम योगी ने फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुंबई में कई बड़े उद्योगपतियों और बॉलीवुड के दिग्गज निर्माताओं के साथ बैठक की और उन्होंने यूपी में निवेश का न्यौता दिया।
भारत की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई में देश के दिग्गज उद्योगपतियों, बैंकिंग, वित्तीय और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, निवेशकों, कारोबारियों को सीएम योगी ने संबोधित किया।
यूपी ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विदेशों में भी यूपी मंत्रियों ने रोड शो किया जिसकी सफलता का जिक्र भी सीएम योगी ने मुंबई में किया और कहा कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका था जब निवेशकों को बुलाने के लिए यूपी सरकार की टीम ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो किया जहां पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
ग्लोबल समिट से मिले रिस्पॉन्स के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि, 7 लाख करोड़ से ज्यादा निवेस के प्रस्ताव विदेश से मिले हैं और घरेलू निवेशकों ने जो यूपी में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है वो ‘टीम यूपी’ के लिए संजीवनी से कम नहीं है।
वहीं जमीन के सौदे के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा यूपी में अब भट्टा-परसौल  जैसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे और पिछले 6 सालों में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ जो यूपी की मजबूत कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण है।
सड़कों का जाल, हवाई यातायात, उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल

यूपी के अंदर बेहतर कनेक्टिविटी के बारे में बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में जल्द ही 17 एयपोर्ट ऑपरेशनल होंगे। एकस्प्रेस-वे और हाइवे आज यूपी की पहचान बन चुके हैं जो नगरों और महानगरों को जोड़ने का काम करते हैं।

यूपी में भले ही 11% जमीन कृषि के लिए उपयोगी हो लेकिन 20% खाद्यान्न हम पैदा करते हैं। औद्योगिक संभावनाओं के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि, यूपी में कृषि, फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, स्टार्ट अप, रक्षा उत्पादन जैसे कई सेक्टर हैं जो संभावनाएं पैदा करेंगे।

1 Comment

  1. Jitendra

    CM Yogi is best in India. They live only for development. Now people says he is Next PM

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *