पाकिस्तान जिंदबाद के नारे लगाने वालों को बेल, समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान लगे थे नारे

by | 17 Jul 2021, 10:57:am

लखनऊः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले पांच आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। दरअसल, कुछ दिन पहले महंगाई को लेकर सपा कार्यकर्ता आगरा में प्रदर्शन कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था।

कोर्ट से जिन पांच आरोपियों को जमानत मिली है, उनका नाम- दीपक, मधुकर सिंह, पंकज सिंह, चंद्र प्रकाश और आरिफ खान है। बात दें कि सपा महंगाई को लेकर 15 जुलाई को यूपी में प्रदर्शन किया था।

प्रदेशव्यापी इस प्रदर्शन में आगरा में भी विरोध प्रदर्शन किया गया और उसी दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। देश विरोधी नारे लगने के बाद लोग सपा कार्यकर्ताओं पर भड़क गए।

जिसके बाद आगरा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और आवाज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उस वीडियो को ट्वीट भी किया है। वायरल वीडियो का मामला सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

फिलहाल आगरा पुलिस मामले की जांच कर ये जानने की कोशिश कर रह है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा आखिर क्यों लगाया गया।

SP ने मामले में जांच के लिए टीम का गठन किया. बता दें कि जब देश विरोधी नारे लग रहे थे उस दौरान कुछ लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment