मानसून के महीने में भले ही बारिश कितनी भी हो गर्मी से तो राहत कुछ देर के लिए मिल ही जाती है। मगर चेहरे की चिप -चिप से राहत नहीं मिल पाती ।चेहरे पर चिप -चिप दिखने की वजह से पसीना होता है। उसके कारण हमारे स्किन ऑयली होने लगती है। और चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा अपने स्क्रीन की केयर करने पड़ती है। ताकि चेहरे हमेशा खिला-खिला और फ्रेश दिखे ,और आपको आपको महसूस भी हो । चलिए आपको बताते हैं चेहरे को कैसे रखें इस मानसून में चिप- चिप से दूर।
चंदन का करें इस्तेमाल
चेहरे को ठंडा रखने के लिए चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपके स्किन को ठंडक पहुंचाएगा। इसका उपयोग स्किन पर से धब्बे को हटाने के लिए किया जाता है,और साथ ही चेहरे की रौनक को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आप इसको रूटीन में इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसमें हल्दी के साथ गुलाब जल लगाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक रखेंगे उसके बाद उसको पानी से धो लेंगे तो आपका चेहरा खिला-खिला दिखाई देगा।
अंडा है फायदेमंद
अगर मॉनसून में ऑइली स्किन होने लग रही है, और आप इस समस्या को ठीक करना चाहते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद है अंडे का सफेद हिस्सा। आप इसका प्रयोग कर सकते हैं ,एक कटोरी में अंडे के सफेद हिस्से को ले, और उसमें एक चम्मच शहद का मिला ले ।इसको कुछ देर सूखने दें अंडे में मौजूद प्रोटीन आपके स्किन के लिए काफी लाभदायक हो
केले का करें प्रयोग
चिपचिपाहट दूर करने के लिए केला करेगा आपकी मदद। केला आपके स्किन को ग्लोइंग व सॉफ्ट बना देगा। आप केले को पहले मैश कर ले। फिर उसमें शहद मिलाएं। उसको अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें। उसके बाद उससे पानी से धो लें, इसके बाद आप अपनी स्किन पर ग्लो देख सकते हैं।
0 Comments