नई दिल्लीः किसानों के खाते में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जमा होने वाली है। किसान अपने खाते में लंबे समय से ही पैसा जमा होने की राह देख रहे हैं।

हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को देती है। अभी तक केंद्र सरकार 8 किस्त किसान सम्मान निधि को दे चुकी है। जानकारी के अनुसार देश में करीब 12.11 करोड़ किसानों के खातों में 9वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इस वित्तीय साल की पहली किस्त अप्रैल-जुलाई की किस्त 10,71,93,399 किसानों के खाते में जमा की गई थी।

अपना नाम देखने के लिए दिए गए निर्देशों का करें पालन

आपको अपना नाम जानने के लिए किसान योजना वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प मिलेगा, जहां आपको लाभार्थी सूची को चुनना होगा।

अब आपको लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का विकल्प चुनना होगा फिर आप Get Report पर क्लिक करेंगे जहां लाभार्थियों की सूची देख सकेंगे और अपना नाम देख सकेंगे।

किसान सम्मान निधि आखिर है क्या?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ने 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में हर साल छोटे किसानों को 3 किस्तों में 6,000 रुपए देती है, पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर तक आती है, जिसमें पैसा किसानों के खाते में सीधा जमा हो जाती है।