नई दिल्लीः ओडिशा के पुरी में अब लोगों को 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। पुरी देश का ऐसा पहला शहर होगा जहां पर लोगों को ये सुविधा मिली है।

21 सालों से ओडिशा की सेवा कर रहे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का काम बोलता नहीं है बल्कि दौड़ता है। सीएम पटनायक ने सुजल मिशन की शुरुआत पुरी से की और शहर के लोगों संदेश देते हुए कहा कि आप लोग पानी को बर्बाद न करें।

पुरी शहर अब उन विश्व के उन शहरों के साथ खड़ा हो गया है जहां लोगों को 24 घंटे नल से पीने योग्य पानी मिलता है। सीएम पटनायक ने कहा कि “सुजल मिशन महाप्रभु धाम के लिए एक नई परियोजना है और इससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा”

खत्म हुआ पानी जमा करने का झंझट

ओडिशा के पुरी शहर में अब लोगों को पीने का पानी जमा करने का झंझट खत्म हो गया है। सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि “महाप्रभु के धाम में अब लोगों को पीने का पानी जमा नहीं करना पड़ेगा, यहां के लोगों को 24 घंटे पीने का पानी मिलेगा। ओडिशा के इतिहास में ये एक नया अध्याय जुड़ा है”

बता दें कि पुरी शहर में सीएम पटनायक के अथक प्रयास से जो सुविधा मिली है वो अभी तक देश में किसी भी मेट्रो शहर में नहीं है। पीने योग्य पानी मिलने के मुकाबले में पुरी अब न्यूयॉर्क, लंदन और सिंगापुर की बराबरी कर चुका है।