नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के लोगों को साप्ताहिक बंदी से भी छुटकारा मिल सकता है लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का निर्देश दिया है।
दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है,प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए। कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कराया जाए ।

दूसरी लहर प्रलयकारी हुई कोरोना संक्रमण तो देश के साथ साथ प्रदेश मै भी लॉकडाउन लगाया गया था ।भीड़भाड़ रोकने के लिए बाजारों या सार्वजनिक स्थानों पर चरणवार तरीके से शुक्रवार, शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लगा दी गई।कोरोना का प्रभाव जब कम हुआ तो सरकार ने बाजार, मॉल, मल्टीप्लेक्स, दफ्तर खोलने के साथ साप्ताहिक बंदी को भी घटाकर दो दिन का कर दिया था।

कोरोना पूरी तरह से प्रदेश में काबू में नजर आ रहा है, कोरोना पूरी तरह से प्रदेश में काबू में नजर आ रहा है, सरकार इसलिए माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला कर लिया।


धीरे-धीरे लगभग उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध खत्म हो चुके हैं। साप्ताहिक बंदी से भी राहत का इंतजार लोगों को हैं। अधिकांश नौकरीपेशा लोग वीकेंड पर ही अपनी खरीदारी करने आते है ,इसलिए कारोबारी और व्यापारी चाहते है कि प्रदेश में साप्ताहिक बंदी से भी राहत मिले । व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने से उन दो दिनों में कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसी से आमजन की समस्या जुड़ी है। कामकाज के बाकी दिन होते हैं।खरीदारी आदि के लिए शनिवार और रविवार ही मिलते हैं।