यूपी में विशेष समुदाय को कोर्ट का आदेश में दिक्कत है!, दरअसल संभल जिले की शाही जामा मस्जिद के सर्वे का काम रविवार को शुरू किया गया. सर्वेक्षण का काम विशेष समुदाय को नापसंद आया पहले विरोध प्रदर्शन किया फिर उन्होंने पुलिस का पथराव कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने चलाई गोलियां:
कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पहुंची सर्वेक्षण टीम प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव कर दिया. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं और आगजनी की.
मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 3 युवकों की मौत हो गई वहीं SP के गनर भी इस हिंसा के शिकार हो गए. हिंसक और बेलगाम प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पत्थर बरसाते हुए अपना परिचय भी दे दिया.
बेलगाम प्रदर्शकारियों को काबू करने के लिए पुलिस की टीम ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. वहीं उपद्रवियों द्वारा चलाई गई गोलियों की वजह कई पुलसिकर्मी भी घायल हो गए. आपको बता दें कि दीपा सराय इलाका हिंसा का केंद्र बिन्दु रहा है.
कमिश्नर ने संभल में संभाली कमान:
संभल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए मुरादाबाद में डिवीजन के कमिश्नर आंजनेय कुमार ने कमान संभाली है. कमिश्नर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, “यहां उपद्रवियों के 3 समहू थे, जो लगातार पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर रहे थे. पुलिस ने सर्वे करने आई टीम को सुरक्षित बाहर निकाला है”.
कमिश्नर ने कहा कि, “उपद्रवियों का एक समूह नखासा में चला गया और उसने पुलिस और सर्वे करने आई टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने इस सभी को वहां से भगाया. इस हिंसा में 20 से 25 साल के 3 लोगों की मौत हुई है. जिनकी पहचान नईम, बिलाल और नोमान के रूप में हुई है”.
संभल में SDM का टूटा पैर, PRO को लगी गोली:
कमिश्नर आंजनेय कुमार ने मीडिया को बताया कि, “संभल में उपद्रवियों को काबू करने के दौरान SDM का पैर टूट गया है और SP के गनर को गोली लगी है, और कुछ छर्रे CO को भी लगे हैं. पथराव में शामिल महिलाओं को पकड़ लिया गया है, और 10 अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने के साथ हिंसा की जांच भी शुरू कर दी गई है”.
बता दें कि लोअर कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था, जिसके बाद से जिले में पिछले कुछ दिनों से तनाव है.
शाही मस्जिद की जगह मंदिर:
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का दावा है कि जहां ये शाही मस्जिद बनी है वहां पहले हरिहर देव का भव्य मंदिर हुआ करता था. सर्वे के मामले में प्रशासन ने बताया कि, विवादित स्थल पर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए दूसरी बार सर्वेक्षण का काम किया इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी.
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि, “घटनास्थल पर आई भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने पुलिस और सर्वे कर रही टीम पर पथराव कर दिया. जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. फिलहाल संभल में पुलिस ड्रोन और CCTV फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान में जुट गई है. पथराव करने वाले और हिंसा की नींव रखने वालों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी”.
एक्शन मोड में DGP प्रशांत कुमार:
यूपी में हिंसा और हिंसा करने वालों की कोई जगह नहीं है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए साफ-साफ आदेश दे रखें हैं. DGP प्रशांत कुमार ने संभल मामले में DM और SP से पल-पल हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी ली. DGP ने साफ कहा कि, “संभल में स्थिति नियंत्रण में कठोर कदम उठाएं, असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करके उन पर कठोर कार्रवाई भी करें”.
संभल में सर्वेक्षण स्थल के पास कथित तौर पर पुलिस पर पथराव करते युवाओं के वीडियो सामने आए हैं.
संभल हिंसा पर राजनीति:
एक तरफ संभल में विशेष समुदाय की तरफ से उपद्रव मचाया जा रहा है तो दूसरी तरफ मौके का फायदा उठाई जाने वाली राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो अपलोड़ करते हुए लिखा कि न्याय का युग जल्द आएगा.
वहीं एक्स यूजर ने इसका बखूबी उत्तर भी सपा अध्यक्ष अखिले यादव को दिया है.
0 Comments