महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव हुए 10 दिन निकल गए हैं, लेकिन, महायुति ने अपना CM घोषित नहीं किया है. महाराष्ट्र में इस वक्त रूठने और वादा तोड़ने का फिल्मी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जो कभी साल 2021 में देखने को मिला था.
महाराष्ट्र में CM के ऐलान के बीच 2 बड़ी हलचल हुई है.
- महायुति की जो अहम बैठक होने वाली थी उसे टाल दिया गया है.
- दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा अपने गांव में विश्राम करने चले गए हैं
महाराष्ट्र में CM के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ और कार्यवाहक CM शिंदे का दिल्ली से आने के बाद मुंबई छोड़ना साफ बताता है कि दाल में कुछ तो काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है.
कार्यवाहक CM शिंदे का सतारा अचानक से विश्राम पे जाना महाराष्ट्र में सभी पार्टियों चौंकने के लिए काफी है, वहीं चर्चा शुरू हो गई है कि शिवसेना UBT का हृदय परिवर्तन होने के कगार पर है और वो अपनी पुरानी गलती को ठीक करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में देश की जनता कहने लगी है कि तेरा क्या होगा कार्यवाहक CM शिंदे? दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ जो बैठक हुई उस मीटिंग में महाराष्ट्र BJP नेता और CM के प्रबल दावेदार देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल थे.
दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद 29 नवंबर शुक्रवार को महायुति के घटक दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक होनी थी. फिलहाल इस बैठक में जहां भरत मिलाप की उम्मीद वहां अब इसे रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक महायुति में CM के चेहरे और कैबिनेट में किस गुट के कितने मंत्रियों को शामिल करना है इस पर महामंथन जारी है, और कार्यवाहक CM शिंदे के मुंबई आगमन का भी इंताजर है.
किस कारण रद्द हुई महायुति की भरत मिलाप वाली बैठक
महाराष्ट्र की जनता के मन में जो सवाल इस वक्त कौंध रहा है वो ये दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में ऐसा क्या हुआ जो कार्यवाहक CM को सतारा में जाकर विश्राम करना पड़ रहा है, और महायुति को अपनी बैठक रद्द करनी पड़ी?
सूत्रों का कहना है कि, BJP विधायक दल की पहले बैठक होगी जिसमें वो विधायक दल के नेता को चुनेंगे. इसके महायुति की बैठक होगी जिसमें शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार गुट) के नेता अपनी उपस्थिती दर्ज कराएंगे और महाराष्ट्र में CM के चेहरे पर अपनी मुहर लगाएंगे.
गौरतलब है कि महायुति ने अभी तक ये ऐलान नहीं किया कि महाराष्ट्र में CM कौन होगा लेकिन, शपथ ग्रहण की तारीख, घड़ी और नक्षत्र तय कर दिया गया है, बस दूल्हे का मंडप में बैठना बाकी है.
प्रचंड बहुमत के साथ महायुति
महाराष्ट्र चुनाव में BJP की अगुआई में महायुति गठबंधन विधनसभा चुनाव में प्रचंड बहुत हासिल किया है. महायुति ने 288 सीट में 230 सीट पर जीत की मुहर मारी है, और अपने विरोधियों को केवल 46 सीट पर ही समेट दिया है.
किस पार्टी को मिली कितनी सीट
राजनीति पार्टी | विधानसभा चुनाव में सीट |
BJP | 132 |
शिवसेना (शिंदे गुट) | 57 |
NCP (अजित पवार) | 41 |
शिवसेना (UBT) | 20 |
कांग्रेस | 16 |
NCP (शरद पवार) | 10 |
0 Comments