दिल्लीहाइट्स की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन जो की सबसे व्यस्त लाइन है वो आज पूरा दिन बाधित रहने वाली है.
दरअसल, दिल्ली में चोरों ने कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशनों के बीच केबल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसकी वजह से आज इस रूट पर सफर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
DMRC के मुताबिक समस्या का समाधान आज की रात में ही हो पाएगा, जिसकी वजह से दिन में ट्रेनों की गति धीमी रहेगी.
बता दें कि ब्लू लाइन दिल्ली सेक्टर 21 द्वारका से नोएडा सेक्टर 63 (इलेक्ट्रॉनिक सिटी) और वैशाली को जोड़ती है, जिसपर हजार की संख्या में लोग रोजाना सफर करते हैं. DMRC ने अधसुविधा के लिए खेद व्यक्त किया साथ ही सलाह भी दी कि, यात्रीगण अपनी यात्रा की योजना घर से बनाकर निकलें. सेवाओं को कल सुबह ही सुचारू रूप से चलाया जाएगा.
मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन हुई धीमी
दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्यत लाइन ब्लू लाइन को ही माना जाता है. ये रूट दिल्ली को वैशाी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने का काम करता है. इस रूट रोजाना करीब हजारों लोग सफर करते हैं. लेकिन, चोरों ने कीर्तिनगर और मोतीनगर मेट्रो स्टेशन के बीच केबल को काटकर इसकी रफ्तार को धीमा कर दिया है. DMRC ने यात्रियों से निवेदन किया है कि, ब्लू लाइन पर मेट्रो की रफ्तार धीमी रहने की वजह से यात्री अपनी मंजिल पर समय से नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए वो घर से ही यात्रा के लिए थोड़ा पहले निकलें.
फिलहाल यात्री थोड़ा सब्र रखें और चोरों के द्वारा उत्पन्न इस घटना पर अपनी राय हमारे कमंटे बॉक्स में दें.
0 Comments