IPS हर्षवर्धन सिंह की कार एक्सीडेंट में मौत, परिवार और इलाके में मातम

by | 2 Dec 2024, 10:51:pm

सहरसा जिले के सोनबरसा राज थानाक्षेत्र के फतेहपुर पडरिया गांव के निवासी 2023 बैच के तेज तर्रार IPS अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि हादसा रविवार देर शाम कर्नाटक के हासन में हुआ, जहां वह अपनी पहली पोस्टिंग की जिम्मेदारी संभालने जा रहे थे।

महज 10 किमी पहले टूटी सांस की डोर

खबर के मुताबिक IPS हर्षवर्धन सिंह ने मैसूर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कर्नाटक के हासन में SSP के पद पर तैनाती के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस लाइन से महज 10 किलोमीटर पहले ही उनकी कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिवार में मातम, गांव में पसरा सन्नाटा

IPS हर्षवर्धन की मौत की खबर मिलते ही फतेहपुर पडरिया गांव समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग उनके सरल स्वभाव और उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं गांव के लोग कह रहे हैं कि काश वह दस किलोमीटर की दूरी और तय कर पाते, तो आज गांव का बेटा SP के पद पर रहकर पूरे गांव का मन बढ़ाता।

IPS हर्षवर्धन ने मेहनत से हासिल की मंजिल

परिवारजनों के अनुसार IPS हर्षवर्धन ने 2 सरकारी नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी की थी। सिलेक्शन के बाद उन्होंने अपने सभी प्रशिक्षण पूरे कर लिए थे। उनके पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में SDM हैं, जबकि छोटा भाई आनंद वर्धन IIT इंजीनियर है और साथ ही UPSC की तैयारी कर रहा है।

बिहार के लाल के शव को पटना लाने की तैयारी

IPS हर्षवर्धन के शव को कर्नाटक से हवाई जहाज द्वारा पटना लाया जाएगा, जहां उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। IPS हर्षवर्धन का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि गांव वालों के लिए IPS हर्षवर्धन केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि प्रेरणा के स्रोत थे। उनकी सरलता, वाकपटुता और विनम्रता के किस्से बड़े और बच्चों की जुबान पर है । अब हर कोई उनके साहस और संघर्ष की कहानी को बेमिसाल बता रहा है।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment