Site icon UNN Live

दिल्ली में बच्चों को अपना कौशल दिखाने का मिला मौका, जानिए इस खास शो के बारे में

छोटे बच्चों की शरारत तो सभी देखते हैं लेकिन अब वक्त फैशन शो के जरिए उनके हुनर को देखने का जहां छोटे बच्चे और बच्चियां अपने हुनर से बड़े-बड़े मॉडल को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली के बदरपुर में जल्द ही आपको किड्स हॉनटेड वॉक फैशन शो आपको बच्चों के आत्म विश्वास और उनके कौशल को देखने का मौका मिलेगा। ये फैशन शो आम फैशन शो थोड़ा अलग होगा। इस फैशन सो रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इस https://thetalentshaper.com/ लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।

The Talent Shaper की तरफ आयोजित होने वाले इस फैशन में दिल्ली ही आस-पास के राज्यों के बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। आपको इस बता दे इस यूनीक फैशन शो में 4 से लेकर 16 साल तक के बच्चों को परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।

किड्स हॉनटेड वॉक फैशन शो में जीतने वाले बच्चों को The Talent Shaper की तरफ उचित इनाम दिया जाएगा, साथ ही बच्चों को सिनेमा में अभिनय करने का मौका भी दिया जाएगा

Author

Exit mobile version