महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव ने अपना मतदान तो कर दिया लेकिन उसे अभी तक ये नहीं पता कि राज्य का CM कौन होगा. महाराष्ट्र के CM पद के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठक हो रही है. लेकिन महाराष्ट्र के CM का नाम है कि फाइनल ही नहीं हो रहा है.
प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी महायुति में अभी तक CM के नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव से पहले BJP नेता देवेंद्र फडणवीस डिप्टी CM और एकनाथ शिंदे CM थे. लेकिन, इस वक्त CM की रेस में दोनों नेताओं ने अपने कदम पीछे खींचने से इंकार कर दिया है ऐसा लगता है.
साल 2019 में भी महाराष्ट्र की जनता ने कुछ ऐसा ही दौर देखा था. BJP और शिवसेना एक साथ चुनाव लड़ी थी, सिर्फ CM के चेहरे पर राज्य में सरकार के गठन में देरी हुई थी. हालांकि 2021 में उद्धव की पार्टी को तोड़कर एकनाथ शिंदे ने BJP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
महाराष्ट्र में इस वक्त CM का फेस कोई और हो सकता है जिसके नाम की चर्चा ने पूरे देश में राजनीती का पारा हाई कर रखा है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों ही CM की कुर्सी पाना चाहते हैं लेकिन, इस नाम ने दोनों की नींद को शायद गायब कर दिया है.
महाराष्ट्र CM के चेहरे के रूप में ये नाम
एकनाथ शिंदे और फडणवीस CM पद की जिद नहीं छोड़ेंगे तो तीसरा नाम किसका हो सकता है? इन सबके बीच में CM पद के लिए जो नाम चर्चा में आया है, वो है केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहेल का, सोशल मीडिया पर तो महाराष्ट्र की जनता ने तो कहना शुरू कर दिया है कि मुरलीधर मोहोल की चांदी होने वाली है, वो सांसद से सीधे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
जनता के बीच बढ़ी चर्चा
महाराष्ट्र को अपने नए CM का इंतजार शायद ही लंबा करना पड़े, क्योंकि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की लड़ाई में मुरलीधर मोहोल बाजी मारते हुए CM के चेहरे के रूप में सबसे आगे हैं, और महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें CM के रूप में देखना चाहती है.
फिलहाल पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया पर खुद को CM का चेहरा बताए जाने का खंडन किया है. सांसद ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के CM के चेहरे के लिए मेरे नाम की चर्चा हो रही है, जो कि निराधार है, BJP के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी, देवेंद्र फडणवीस हमारे नेता है, BJP सोशल मीडिया से नहीं चलती वो अपने संसदीय बोर्ड की सर्वसम्मति से फैसला करती है”.
फिलहाल महाराष्ट्र CM के रूप में जिस तरह से सांसद मुरलीधर मोहोल के नाम की चर्चा तेजी से चल रही है, ऐसा लग रहा है कि महायुति को शपथ ग्रहण की तारीख को टालना नहीं पड़ेगा.