सीरिया में हालात बिगड़े, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

by | 7 Dec 2024, 10:48:am

सीरिया में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, और इसी को देखते हुए भारत सरकार ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि फिलहाल सीरिया की यात्रा करने से बचें। साथ ही, जो भारतीय पहले से वहां मौजूद हैं, उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी गई है।

भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी

विदेश मंत्रालय ने दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखने को कहा है। वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 जारी किया गया है, जिसे व्हाट्सएप पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, आप hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल भेजकर भी सहायता मांग सकते हैं।

असद सरकार पर बढ़ा संकट

सीरिया में बशर अल-असद की सरकार विद्रोही गुटों के हमलों के चलते जबरदस्त दबाव में आ गई है। तुर्किये समर्थित विद्रोहियों ने हाल ही में संगठित हमले किए हैं, जिससे सरकार की स्थिति और कमजोर हो गई है। हालांकि, रूस और ईरान अब भी असद सरकार का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

प्रमुख शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों ने अलेप्पो और हमा जैसे अहम शहरों पर कब्जा कर लिया है। अगर होम्स भी उनके नियंत्रण में चला गया, तो राजधानी दमिश्क का संपर्क भूमध्यसागरीय तट से कट सकता है। यह इलाका अब तक असद सरकार का मजबूत गढ़ माना जाता था।

गृहयुद्ध के बाद सबसे बड़ा संकट

2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के बाद यह पहली बार है जब बशर अल-असद की सरकार इतनी कमजोर नजर आ रही है। पांच दशकों से सत्ता में काबिज इस सरकार के सामने सत्ता से बेदखल होने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय नागरिकों के लिए जरूरी सलाह

भारत सरकार ने सीरिया में मौजूद भारतीयों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, बिना जरूरत के बाहर न निकलें और जल्द से जल्द वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए सीरिया छोड़ने का इंतजाम करें।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment