by Neha Prasad | Aug 18, 2021 | Crime
गाजियाबाद: हवाला की रकम बदलने आए बदमाशों ने चेन्नई के चावल कारोबारी से 45 लाख की लूट की कारोबारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशो ने पिस्टल की बट से हमला कर कारोबारी को खून से लथपथ कर दिया। यह घटना दुर्गा स्तिथ एक वकील के चैंबर में हुई। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची...