सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर पार्टी की समीक्षा और विस्तार के लिए गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे. यहां नगर के एक निजी होटल में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने संभल हिंसा का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ठहराया है.
मीडिया से बात करते हुए अरविंद राजभर ने कहा “मेरे हिसाब ये कही न कही ये जो दंगा है राजनीतिक स्तर से ग्रसित है, जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने वहां चाल चलते हुए माहौल खराब करने का निरंतर प्रयास किया है, संभल ही नहीं, मैं आपको बताऊं समाजवादी पार्टी जो करहल की सीट से जीती है वहां एक दलित बच्ची की हत्या वोट के दिन कर दी गई, जब उसकी जांच हुई तो पता चला समाजवादी पार्टी का ही नेता हत्या किया, अगर उसको तूल दिया गया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी”.
समाजवादी के लोगों ने दंगे को भड़काने का किया काम
उन्होंने ये भी कहा संभल की घटना इसलिए हो गई कि समाजवादी इस मुस्लिम वोट पर फोकस करती है उस मुस्लिम समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को कैसे वोट कर दिया। इससे समाजवादी पार्टी उसके नेतृत्व अखिलेश यादव आहत हुए। इसलिए वहां के स्थानीय लोगों ने माहौल को खराब करके समाजवादी के लोगों ने दंगे को भड़काने का काम किया है।
उन्होंने मस्जिदों के सर्वे को सेकेंड्री बताया, कहा प्राइमरी जो चीजें रही हैं वो कही न कही रही है वो ये कि जाति और धर्म को लेकर इस तरह के माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। हमारी सरकार पिछले पंच वर्षीय में रही कही एक भी दंगा नहीं हुआ। इस बार भी बिना दंगा हुए ये प्रदेश शांति प्रिय तरीके से आगे बढ़ रहा था। कही न कही निरंतर साजिशे रची जा रही हैं, और साजिश रचकर माहौल खराब करने का प्रयास हो रहा है।
अखिलेश करा रहे दंगा
उन्होंने कहा सरकार का ध्यान भटकाने का प्रयास हमारे विपक्षी पार्टियों द्वारा हो रहा है। सरकार ये सोच रही छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले, अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराकर जो श्रम कार्ड धारक हैं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर ध्यान दे रही है। जो युवा साथी हैं बेरोजगार हैं उनके लिए हमारी सरकार कुटीर उद्योग और लघु उद्योग को बढ़ावा देने की बात करती है तो विपक्षी पार्टियां उससे डायवर्ट करने का प्रयास करती हैं।
जब थानो में तहसीलो में न्याय संगत कार्य की बात आती है, जिन समाजवादी गुंडों द्वारा जिसकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया जाता था जब उसकी जमीन को छुड़ाकर उस गरीब को दिया जा रहा है तो कही न कही इससे विपक्षी पार्टियां आहत हैं, और सबसे ज्यादा आहत समाजवादी और अखिलेश यादव हैं। ऐसा माहौल न बने इसलिए वो छोटे मोटे दंगा कराकर कर रहे हैं।
0 Comments