सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना बीते बुधवार की देर रात धनपतगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, अम्बेडकर नगर जिले के थाना टाडा अंतर्गत कस्बा अलीगंज निवासी मोहम्मद अशरफ ऊर्फ रहीम और इसी गांव के आसिफ ऊर्फ सोमू पुत्र मोहम्मद शकील अर्टिगा कार UP 32 KK 5859 से लखनऊ से अम्बेडकर नगर जा रहे थे। बुधवार को दोनों जब सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रात 11:15 बजे किमी 114/700 पर पहुंचे तो उनकी कार आगे आगे चल रहे किसी अज्ञात बड़े वाहन से जा टकराई।
हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने यूपीडा को सूचित किया मौके पर पहुंचे यूपीडा के एएसओ परमात्मा सिंह ने दोनों घायलों को सीएचसी कूरेभार भेजा। जहां डॉक्टर ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। करेभार पुलिया ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
Author
-
Mahesh Sharma is a seasoned journalist with over 20 years of experience in field reporting. Throughout his career, he has covered a wide range of topics, including politics, social issues, and breaking news, providing in-depth and accurate insights. Known for his sharp investigative skills and commitment to truth, Mahesh has worked with prominent media houses across India. His extensive fieldwork and ability to adapt to challenging environments have earned him a reputation for reliability and professionalism. He continues to be a respected figure in the media industry, with a passion for impactful storytelling.
View all posts
0 Comments