पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक शख्स की मौत

by | 5 Dec 2024, 6:06:pm

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना बीते बुधवार की देर रात धनपतगंज थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, अम्बेडकर नगर जिले के थाना टाडा अंतर्गत कस्बा अलीगंज निवासी मोहम्मद अशरफ ऊर्फ रहीम और इसी गांव के आसिफ ऊर्फ सोमू पुत्र मोहम्मद शकील अर्टिगा कार UP 32 KK 5859 से लखनऊ से अम्बेडकर नगर जा रहे थे। बुधवार को दोनों जब सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रात 11:15 बजे किमी 114/700 पर पहुंचे तो उनकी कार आगे आगे चल रहे किसी अज्ञात बड़े वाहन से जा टकराई।

हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने यूपीडा को सूचित किया मौके पर पहुंचे यूपीडा के एएसओ परमात्मा सिंह ने दोनों घायलों को सीएचसी कूरेभार भेजा। जहां डॉक्टर ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। करेभार पुलिया ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment