“देश में बहुत से संभल बनेंगे, राहुल गांधी RSS से मिले हुए हैं”

by | 29 Nov 2024, 5:30:pm

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की रात एक निजी कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे. यहां 400केवी गेस्ट हॉउस पर उनके संगठन के जिले के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने से देश और प्रदेश के कुछ मुद्दों पर चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.

सवाल- यूपी के संभल में जो चल रहा है उस पर क्या कहेंगे आप?

जवाब- अभी और चलेंगे, अभी बहुत संभल देश में बनेगे. सरकार को वोट कैसे मिलेगी, जो सरकारी पार्टियां हैं, सब अपने एजेंडे पर काम करते हैं. विपक्ष होगा वो आंदोलन करेगा, सरकार की खिलाफत करेगा, उसको वोट मिलेगा. किसान आंदोलन करेगा, सरकार उसकी कुछ बात माने कुछ न माने सबका अपना काम है. सरकारी पार्टियों का काम है झगड़े करवाओ, विवादित बयान दो, जिससे उनका वोट बढ़े, इस वक्त देश में केवल वोट के लिए खेल हो रहा है.

सवाल- बहराइच में हिंसा और अभी संभल में हिंसा हुई. लेकिन पोस्टर केवल संभल हिंसा पर जारी हुए बहराइच हिंसा पर नहीं इसको आप कैसे देखते हैं?

जवाब- सरकार एजेंडा चला रही है और इनका 3 महीने पहले ही ये तय हो गया था कि हमको 2013 वाले इशू पर ही लेकर जाना है पार्टी को. उसी पर ये सब लोग बयानबाजी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों, कोई भी लोग हों उस तरह के विवादित बयान देते हैं उसमें कोर्ट-कचेहरी कुछ नहीं करेगी.

हमारे देश का मुस्लिम खराब लगता है बाहर का मुस्लिम ठीक लगता है, अगर मुसलमान से नफरत है तो सेंधा नमक खाना छोड़ दो. जो हिंदुत्व की उसकी बात करते हैं, सेंधा नमक फास्ट में इस्तेमाल होता है आ रहा है अफगानिस्तान के रास्ते से पाकिस्तान से. क्यों खा रहे हो छोड़ दो इसको.

सवाल- हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजों से EVM पर सवाल उठ रहा है, क्या कहना है अपाका?

जवाब- पहले विपक्ष आंदोलन करता था अब वो केवल AC की हवा खा रहा है. विपक्ष का काम है सरकार की कमियों को जनता तक पहुंचाना लेकिन, इस वक्त ऐसा नहीं हो रहा है. इनको केवल EVM को ही दोष देना होता है.

सवाल- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोला EVM को लेकर के अब वो भारत जोड़ो यात्रा की तरह निकलेंगे क्या आप समर्थन करेंगे?

जवाब- अकेला राहुल गांधी क्या कर लेगा, उनकी पार्टी के लोग संघ वालों से मिले हुए हैं और वो संघ के एजेंडे पर ही काम करते हैं. एक तरफ इलेक्शन होता है तो दूसरी राहुल गांधी यात्रा करते हैं. राहुल यात्रा के दौरान अमेरिका पहुंच जाते हैं, हरियाणा में इलेक्शन के दौरान हमने ये देखा है.

एजेंडा सब सरकार तय कर रही है उनके भी, उनके लोग सब घुसे हुए हैं. तो डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देगा. अभी और हालात खराब होंगे देश में, अभी तो शुरुआत हुई है.

Author

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment