यूपी के सुल्तानपुर जिले में कानून व्यवस्था इस वक्त अपनी आखिरी सांस ले रही है ऐसा कहने की संभावना काफी प्रबल नजर आती दिख रही है.
सुल्तानुपर शहर में CBSE बोर्ड का एक छात्र क्लास 4 में पढ़ाई करता था. बच्चे का शव उसके घर सामने मिला है, बताया जा रहा है कि गला दबाकर बच्चे की हत्या की गई है.
पुलिस की विफलता का सबूत:
दरअसल बच्चे को 35 घंटे पहले बदमाशों ने किडनैप कर लिया था. इसके बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों से बदमाशों ने फोनकर ₹5 लाख की फिरौती मांगी थी. लेकिन नगर कोतवाली थाना पुलिस के कान पर जूं नहीं रेंगी और मासूम की बदमाशों ने हत्या कर दी.
माता-पिता का बुझा चिराग:
मृतक बच्चे के माता-पिता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “मेरा घर शहर के गांधी मोहल्ले में है, मेरा 11 साल का बेटा ओसामा घर ये बोलकर निकला कि वो बारात देखने जा रहा है, उसके बाद हमें उसका शव मेरे घर के सामने मिला”.
मृतक के पिता मोहम्मद शकील ने बताया कि जब मेरा बेटा ओसामा काफी देर तक घर नहीं आया तो मैंने आसपास और रिश्तेदारों को फोन कर उनसे पूछा कि, क्या ओसामा उनके यहां आया है. लेकिन, मेरे बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मैंने नगर कोतवाली थाने में तहरीर दी.
फिलहाल SP ने मामले में नगर कोतवाली थाना पुलिस को आदेश दिया कि वो जल्द-जल्द से आपराधियों को गिरफ्तार करे. CCTV को खंगालने का काम जारी है जिससे आपराधियों की पहचान हो सके.
0 Comments