Site icon UNN Live

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले मचा हल्ला, BBC का जिन फिर निकला बाहर

पीएम मोदी का दौरा हो और विवाद न हो ऐसा तो संभव हो ही नहीं सकता ये कहना गलत नहीं होगा। जी हां ये हम ऐसा इसलिए कह रहें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के ठीक एक दिन पहले वहां BBC की पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को दिखाने का फैसला किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये डॉक्यूमेंट्री इसलिए दिखाई जा रही है जिससे याद दिलाया जा सके कि भारत में इसे बैन कर दिया गया था।

ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 20 जून को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। इसके लिए पत्रकारों, सांसदों, विश्लेषकों को आमंत्रित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉशिंटन दौरा 21 जून से शुरु होगा और 24 जून तक चलेगा।

BBC ने पीएम मोदी पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री को जनवरी महीने में 2 भाग में लॉन्च किया था। जिसमें ये दावा किया गया है कि साल 2002 में गुजरात में हुए दंगे को रोकने के लिए उनकी तरफ से कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया था।

Author

Exit mobile version