मेहनत मोहताज नहीं पहचान की: नूपुर छाबड़ा

by | 17 Nov 2024, 8:36:pm

दुनिया में बिना मेहनत के कोई नाम नहीं बनता और मॉडलिंग वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ती है। मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली मॉडल नूपुर छाबड़ा जिनको लोग दूसरी करनी कहते हैं उन्होंने ने UNN Live बातचीत की। हमें बताया कि कैसे उन्होंने आज इस मुकाम को हासिल किया है, इन्होंने बातचीत के दौरान क्या कहा आइए जानते हैं?

नूपुर जी आप अपने बारे में कुछ बताइए?

मेरा नाम नूपुर छाबड़ा है, मैं एक मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस, डान्सर और वीडियो कॉन्टेंट क्रिएटर हूं। मेरा एक YouTube चैनल भी है जिसमें आपको मेरे गाने और वीडियो देखने को मिल जाएंगे। मैं मध्य प्रदेश के इंदौर से हूं, यहां मैंने बी.कॉम की पढ़ाई कर रखी है।

मैं जब 12वीं में थी तब से ही काम करना शुरू कर दिया था। मैंने अकाउंटेट, बैक ऑफिस और एक शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दी है। इसके बाद मैंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

इंदौर में मैंने प्रमोशन कॉन्सेप्ट शूट किया। एक बूटीक के प्रमोशन में कई बार मेरी फोटो अखबार में आई है। इसके अलावा पत्रिका, सिटी भास्कर, नई दुनिया, दबंग दुनिया और गुड इवनिंग जैसे बड़े अखबारों में भी मेरी फोटो आ चुकी है।

अगर आप मेरे से अवॉर्ड के बार में बात करेंगे तो मैंने हर साल अभिव्यक्ति गरबा इवेंट में बेस्ट ड्रेसअप का अवॉर्ड जीता है, जिसकी फोटो कई बार बड़े-बड़े अखबारों में छापी है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्रिएटर के रूप में मेरी अलग ही पहचान है।

ये बताएं कि आपकी तुलना करीना कपूर से क्यों होती है?

मैं नहीं चाहती हूं कि मुझे किसी और से कंपेयर किया जाए, लेकिन मुझे मेरे दर्शक और चाहने वाले बॉलीवुड की विख्यात अभिनेत्री से मुझे कंपेयर करते हैं तो अच्छा लगता है। वैसे मेरे लिए ये किसी सम्मान से कम नहीं है।

आप की मॉडलिंग में ही रुचि क्यों है?

शुरू से ही मुझे मॉडलिंग का शौक था, T.V. पर लड़कियों को रैंप वॉक करते हुए देखती थी तब से ही मैंने मॉडल बनने का सपना देख लिया था। स्कूल टाइम से ही मुझे डान्सिंग का, एकटिंग का और गाने का शौक था, मैंने हमेशा इन्हीं सब प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आप वर्तमान में मॉडलिंग के अलावा क्या-क्या करती हैं?

मैं मॉडलिंग के अलावा बिजनेस करतीं हूं। मेरे शोरूम में लड़कियों के लिए वेस्टर्न वेयर, नाइट वेयर मिलता है।

आपकी विशेष योग्यता किस क्षेत्र में है?

डान्सिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग ये मेरा जुनून है।

आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है?

आप मेरी सबसे बड़ी ताकत की बात करेंगे तो मैं कहूंगी कि मेरा परिवार ही मेरी ताकत है। मेरे परिवार ने मुझे पूरी तरह से सपोर्ट किया है, हर कदम पर मेरा साथ दिया है। जहां तक मुझे लगता है कि अगर मेरा परिवार मेरे साथ नहीं होता तो मैं अपने जीवन में इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती। मैंने जो करना चाहा मेरे परिवार ने मुझे करने दिया। मेरे परिवार और उनकी खुशियों से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है।

आप खुद काम करना पसंद करतीं हैं या फिर दूसरों की मदद से?

मुझे नहीं लगता कि जब मेरे अंदर साहस, हिम्मत, जुनून और परिवार का साथ है तो किसी को सीढ़ी बनाकर करियर में आगे बढ़ने की जरूरत है। मैं चाहती हूं कि दूसरे मेरी मदद से अपने मुकाम पर जाएं जहां वो जाना चाहते हैं। बिजनेस करने के साथ-साथ मैं सोशल वर्क भी करतीं हूं, लेकिन मैं अपने सोशल वर्क का दिखावा करने में कतई विश्वास नहीं करती हूं।

आपको अपने करियर से क्या उम्मीदें हैं?

देखिए, मैं चाहती हूं कि मेरा बिजनेस बढ़ता रहे, इंदौरवासियों का सम्मान बढ़ता रहे, मेरा YouTube चैनल बहुत बड़ा बने. मेरा डान्सिंग, सिंगिंग और एक्टिंग को दुनिया देखा। इससे मेरे साथ-साथ मेरे इंदौर का भी नाम होगा।

Author

4 Comments

  1. mayank shukla

    Super yati ji kya story likhi hai aap ne

    Reply
    • Yatii Singh

      Thanks

      Reply
    • Kunwar Digvijay Singh

      Thanks

      Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment