उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आपराध के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार की रात एक जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी है.
परिवार में कलह से की हत्या
दरअसल हत्या की वजह परिवार में संपत्ति को लेकर हो रहे विवाद को बताया गया है. सुल्तानपुर शास्त्री नगर चौकी इलाके के कटहल वाली बाग मोहल्ले के रहने वाले 42 वर्षीय रमेश चन्द्र अग्रहरी को उसके जीजा संतोष अग्रहरी ने गोली मार दी.
जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोगों ने रमेश चन्द्र अग्रहरी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भाई की हत्या के बाद बोली बहन
मृतक रमेश चन्द्र अग्रहरी की बहन ने अपने पति को हत्यारा बताया और कहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार न करे बल्कि उसका एनकाउंटर करे. मेरे पति ने संपत्ति को लेकर मेरे भाई को मार दिया.
इस हत्या कांड की खबर मिलने के बाद सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया.
0 Comments