मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात का भव्य स्वागत !

by | 2 Dec 2024, 7:47:pm

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात अयोध्या से चलकर सीतामढ़ी पहुंच गई है. जहां लोगों ने पुष्प वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ अपने आराध्य की बारात का स्वागत किया.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में शनिवार को पहुंची थी. जहां जगह-जगह पलक पावड़े बिछाए लोगों ने अपने आराध्य की बारात के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. सीतामढ़ी के वादियां इस वक्त केवल सोहर, बधाईयां और मंगलगीतों से गूंज रहीं हैं.

महिला हो या फिर पुरुष सभी भक्ति गीतों की धुन पर नाचते-गाते और भक्ति में डूबे नजर आए तो युवा पीढ़ी आतिशबाजी कर जश्न का इजहार कर रही है.

सीतामढ़ी शहर में बारात ने जैसे ही प्रवेश किया, वहां पर लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर बारातियों का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया. भक्तगणों ने जगह-जगह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात को रोक आरती उतारी, गुलाल उड़ाने के साथ खुशियों के दीप भी जलाए. जश्न का माहौल देखकर ये लग रहा है कि सीतामढ़ी में होली-दीवाली दोनों एक साथ मनाई जा रही है.

राम-जानकी विवाहोत्सव को लेकर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न तथा साधु-संतों के साथ बरात शहर में भ्रमण कर रही है. बता दें की शिवहर से परसौनी, बेलसंड रून्नीसैदपुर के रास्ते सीतामढ़ी में दाखिल हुई. रून्नीसैदपुर, गाढ़ा, बाजितपुर, लगमा, मुरादपुर, सिमरा, शंकर चौक, शांतिनगर में दीप भी जलाए गए.

श्री महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से संचालित सीता रसोई की ओर से सभी बरातियों को भोजन के रूप में दिव्य प्रसाद सौंपा जाएगा. फलाहारियों के लिए विभिन्न प्रकार के फल और खीर आदि की व्यवस्था की गयी है.

Author

2 Comments

  1. Mayur shukla

    जय श्री राम

    Reply
  2. Manish Gupta

    Jai Shri Ram 🙏

    Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment