क्या शिंदे का कुर्सी मोह खत्म? कुर्सी पर BJP का नेता फिक्स

by | 27 Nov 2024, 8:43:pm

महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद नतीजे भी सबके सामने आ गए हैं. लेकिन, हिन्दी फिल्मों की तरफ सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

सस्पेंस बरकार है कि महाराष्ट्र का बिग बॉस कौन होगा. 23 नवंबर को महाराष्ट्र चुनवा के नतीजे आने के बाद से ये साफ हो गया कि कुर्सी पर तो महायुति ही बैठेगी लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर महायुति के किस सदस्य का मुखिया बैठेगा ये अभी तक तय नहीं हो पाया है, उधर BJP इस बार बिलकुल की ढील देने और बड़प्पन दिखाने के मूड में नहीं है.

शिवसेना शिंदे गुट के मुखिया एकनाथ शिंदे को ये 100% विश्वास हो गया है कि BJP इस बार उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने के मूड में नहीं है. वो भले ही नतीजे के बाद से अपनी तरफ से दावेदारी प्रबल रूप से ठोंकते आ रहे हो लेकिन BJP नेताओं ने इस पर बोलना उचित नहीं समझा.

शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं ने दावा भी किया कि अगर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो BMC चुनाव में BJP को हार का सामना करना पड़ेगा जो महायुति गठबंधन की छवि को खराब करेगा.

BJP इस बार नहीं निभाएगी भीष्म पितामह का रोल

महाराष्ट्र में अकेले सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली BJP इस बार भीष्म पितामह का किरदार निभाने के मूड में नहीं दिखी वो सिर्फ इस वक्त शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की नौटंकी को देख रही थी.

कौन होगा मुख्यमंत्री के जवाब में महाराष्ट्र BJP का कहना था कि पार्टी आलाकमान ही तय करेंगे की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा और महाराष्ट्र में शासन करेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक BJP के कद्दावर नेता ने एकनाथ शिंदे से बात की और बताया कि आपकी मांग को पार्टी किसी भी स्थिति में मानने के लिए तैयार नहीं है. इस प्रचंड बहुमत के बाद वो जनता को धोखा किसी भी कीमत पर नहीं देना चाहते हैं. इसके बाद एकनाथ शिंदे शायद का हृदय परिवर्तन तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक देखकर हो गया.

एकनाथ शिंद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

BJP के कद्दावर नेता के फोने के बाद एकनाथ शिंदे सुर नरम पड़ गए और उन्होंने BJP का ही मुख्यमंत्री स्वीकार करना उचित समझा. इसीलिए एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा.

अपनी प्रेसवर्ता में एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साफ कर दिया कि मैं महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं पेश करूंगा”.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का फैसला मंजूर होगा.

Author

4 Comments

  1. Sandeep Shukla

    बहुत अच्छा

    Reply
    • Mayank Shukla

      Thanks

      Reply
  2. Mayur shukla

    जय हो मयंक भाई

    Reply
    • Mayank Shukla

      Thanks

      Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment