काली शर्ट, नंगे पैर और महिलाओं पर करता वार, हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत बना रखी थी. महिलाएं रात में घर से बाहर निकलने से डरने लगी थीं, लेकिन अब गोरखपुर पुलिस के सरफिरे आदमी को धर दबोचा है.
दरअसल पूरा मामला गोरखपुर के झंगहा इलाके का है, जहां एक सरफिरा आदमी रात होते ही महिलाओं पर वार करके उनके साथ लूट-पाट करता और घायल कर देता था.
लाठी-डंडे और धारदार हथियार से करता था वार
पुलिस की गिरफ्त में आए सिरफिरे का नाम अयज निषाद है, जो गोरखपुर के झंगहा इलाके का है. अजय निषाद ने पिछले 6 महीने से खौफनाक वारदातों को अंजाम देकर दहशत मचा रखी थी. अजय निषाद ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से महिलाओं को अपना शिकार बना रखा था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अजय निषाद सिर्फ महिलाओं को घायल करता और लूटपात करता था, हालांकि उसके हमले के कारण एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
महिलाओं को तड़पता देख मिलता था सुकून
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अजय निषाद महिलाओं पर वार करके उन्हें चिल्लाती देख काफी मजे लेता था, लेकिन महिलाओं को तड़पता देखना और खून से लतपत देखना अजय निषाद को बेहद अच्छा लगता था। आरोपी रात में मौका पाते ही किसी महिला पर जानलेवा हमला करके फरार हो जाता था।
रेप केस में पहले भी जा चुका है, जेल
गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 2 साल पहले सरफिरा हमलावर पहले रेप के केस में जेल जा चुका है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि शुरुआत में वह चोरी करने के मकसद से घर में घुसता और महिलाओं को निशाना बनाकर उन पर वार करके उन्हें घायल करता था और उन्हें लूटकर भाग जाता था. पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला कि आरोपी अजय निषाद रात के 1 से 4 बजे के बीच ही वारदात को अंजाम देता और घर में चोरी के दौरान महिलाओं पर हमला कर देता.
वारदात को अंजाम देकर करता था गर्लफ्रेंड से बात
पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि आरोपी अजय निषाद वारदात को अंजाम देने के बाद घंटों घटना स्थल के आसपास घूमता रहता था और घंटों अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता रहता था. जिसका रिकॉर्ड भी पुलिस के हत्थे लगा है. आरोपी अजय निषाद की गर्लफ्रेंड देहरादून की है, जिससे वह सोशल मीडिया के जरिए मिला था. बताया जा रहा है, कि अजय उससे मिलने देहरादून तक चला गया था. फिलहाल आरोपी अजय निषाद पुलिस की गिरफ्त में है, और आगे की कार्रवाई जारी है.
0 Comments