यूपी के सुल्तानपुर जिले में क्लास 4th में पढ़ने वाले छात्र ओसामा की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों को जब पेशी के लिए दीवानी न्यायालय लाया गया तो उस वक्त पूरा दीवानी परिसर छावनी में बदल गया. ओसामा की हत्या की चर्चा पूरे देश में हो रही थी. वहीं अधिवक्ताओं में इतना आक्रोश था कि सभी ने एकसुर में कहा कि, इन आरोपियों को यहां जिन्दा क्यों लाई पुलिस, इनका तो एनकाउंटर करना चाहिए था.
घर के सामने मिला था शव
दरअसल बुधवार को क्लास 4th में पढ़ने वाले मासूम छात्र ओसामा का शव गांधीनगर मोहल्ले में उसके घर के सामने मिला था. आरोपियों ने ओसामा की हत्या रस्सी के सहारे गला दबाकर की थी. हत्यारोपियों ने पहले मासूम का अपहरण किया और फिर ₹5 लाख की फिरौती मांगी थी.
सुल्तानपुर पुलिस का एक्शन शानदार
छात्र ओसामा के गायब होने पर पिता शाहिद ने पुलिस में तहरीर दी थी. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक उस वक्त कार्रवाई नहीं हुई. SP के निर्देश के बाद पुलिस ने जो एक्शन लिया वो तारीफ के काबिल है.
सुल्तानपुर पुलिस ने इस हत्या कांड के मुख्यारोपी आसिफ ऊर्फ सोनू, आसिफ के पिता बब्बू ऊर्फ ताज मोहम्मद, चाचा मोहम्मद सलीम, चाची रिजवाना, बहन सबीना को गिरफ्तार कर लिया था.
गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांचो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है.
ठेले पर बीज बेचनवालों की घिनौनी हरकत
मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी आसिफ ऊर्फ सोनू हेड पोस्ट ऑफिस के पास ठेले पर बीज बेचता था. आसिफ को आदतन आपराधी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आसिफ पर ATM से एक व्यक्ति से ₹14 हजार चोरी किया था.
वहीं जब आसपास के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आसिफ ऊर्फ सोनू एक अपराधी है इसलिए मोहल्ले में कोई उससे बात नहीं करता था.
रज्जाक (बदला हुआ नाम) ने बताया कि, आसिफ का पॉर्न वीडियो बनाकर किसी ने उसके पास भेजा और वसूली की. बड़ी रकम को पूरा कर पाने में असमर्थ आरोपी ने अपराध का सहारा लिया.
हत्या से पहले बच्चे के साथ कुकर्म
सूत्रों के अनुसार घटना वाले दिन आरोपी आसिफ ने बच्चे के साथ गलत कृत्य को अंजाम दिया था. दो डॉक्टरों के पैनल ने ओसामा के शव का पोस्टमार्टम किया जहां वीडियो ग्राफी भी कराई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गलत कृत्य और गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि मृतक के पिता शाहिद के घर में तम्बाकू का कारोबार होता है और घर के कुछ दूर पर ही उनकी दुकान भी है.
आरोपियों के घर में चोरी की वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आसिफ उर्फ सोनू के घर में सितंबर महीने में चोरी हुई थी. जिसमें पत्नी का गहना गायब हो गया. जिसके बाद पत्नी लड़ झगड़कर मायके चौरे बाजार चली गई.
0 Comments