नई दिल्ली: सोमवार को संपत्तियों की विनिवेश के जरिये बड़ी राशि जुटाने के लिए बड़ी सूची जारी करने जा रही है। इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना की शुरुआत भी करेंगी। अगले चार साल में बेची जाने वाली सरकारी संपत्तियों का जिसमें लेखा-जोखा होगा।

सरकार अगले चार साल के विनिवेश का खाका तैयार करेगी और निवेशकों को भी एनएमपी के जरिये स्पष्ट संदेश मिलेगा।सरकार ने विनिवेश के लिए करीब 6 लाख करोड़ की संपत्तियों की पहचान कर ली है,6 लाख करोड़ रुपये मूल्यआंका है इन संपत्तियों का।


निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ने विनिवेश के लिए 6 लाख करोड़ रुपए की संपत्तियों की पहचान कर ली है। वित्तमंत्री ने 2021-22 के बजट के भाषण में ही एनएमपी का जिक्र कर दिया था।


विकास क्षेत्र में लगाया जाएगा इसके जरिये जुटाए फंड बुनियादी। इन्फ्रा और विनिवेश पर उन्होंने बजट में सबसे ज्यादा जोर दिया था।नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत व अन्य सचिव भी योजना की शुरुआत के मौके पर उपस्थित रहेंगे।