आधार कार्ड (Aadhaar Card)रखना हर किसी के लिए अनिवार्य है इसका उपयोग इतना ज्यादा बढ़ गया है। इसके साथ ही इसमें यदि कोई जानकारी गलत होती है तो इसका सुधार कराना भी बहुत जरूरी है। आधार कार्ड होल्डर को आपके आधार कार्ड में नाम, चित्र, पता आदि जैसे विवरण बदलने या अपडेट करने के लिए जैसी कई सेवाएं UIDAI प्रदान करता हैं।
ऑनलाइन इन कामों को यूजर्स आसानी से कर सकते हैं, अब 2कामों को UIDAI ने बंद कर दिया हैं। आइए आपको बताते हैं विस्तार से इन कामों के बारे में।आधार कार्ड में आपके पते को अपडेट करने के लिए किया जाता है ,एड्रेस वैलिडेशन लेटर यानि पता प्रमाण सत्यापन पत्र.इस ऑनलाइन सर्विस को यूआईडीएआई ने अगले नोटिफिकेशन तक सभी के लिए बंद कर दिया हैं।
एड्रेस वैलिडेशन लेटर के ऑप्शन को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी निकाल दिया है।बहुत लोगों को प्रभाव पड़ने वाला है UIDAI की ये सर्विस बंद होने से।आधार कार्ड पर अपना एड्रेस अपडेट करने की आवश्यकता होती है ये उन लोगों के लिए समस्याग्रस्त हो सकता है।किराए के आवास में रहने वाले लोगों को खासकर इससे परेशानी होगी क्युकी वो बार-बार अपना पता बदलते हैं।
आधार कार्ड के बड़े पेपर प्रिंट करने की सर्विस को भी UIDAI ने अभी के लिए बंद कर दिया है। अब प्लास्टिक आधार कार्ड को ही केवल प्रिंट किया जाएगा UIDAI द्वारा।अब PVC कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं आधार कार्ड होल्डर ।ई-आधार का प्रिंट आउट खुद से ही प्रिंट कर सकते हैं।UIDAI ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक यूजर को रिप्लाई में इसके बारे में कहा है।
0 Comments