Site icon UNN Live

कई दिनों तक होगी इन जगहों पर झमाझम बारिश

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है।पहाड़ी क्षेत्रों में नदियां बारिश के चलते उफान पे हैं।शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।अगले कुछ घंटों में तेज बारिश होने का अनुमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में हैं।

अगले कुछ घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश होगी।

शुक्रवार को भारी बारिश दर्ज की गई उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में .आज बारिश होने का अनुमान आइएमडी ने राजस्थान के लक्ष्मणगढ़, नदबई, बयाना के आसपास के क्षेत्रों में जताया है।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ आइएमडी ने 23 अगस्त तक मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है।इस महीने के अंतिम 10 दिन में मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत और जगहों परअच्छी बारिश होने की संभावना है।

शुक्रवार और रविवार के लिए यलो जबकि शनिवार के लिए आरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 33 और 27 डिग्री सेल्सियस इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान रह सकता है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की संभावना है।बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है।असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में रविवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

Author

Exit mobile version