Site icon UNN Live

अंतर्राष्ट्रीय ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नोएडा के बिसरख में चल रहा था रैकेट

नई दिल्लीः नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह के 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए ठगों ने अमेरिकी नागरिकों से ठगी की बात को स्वीकार कर लिया है।

बिसरख पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 55 कंप्यूटर, CPU, लैपटॉप, मोबाइल फोन के साथ अन्य सामान बरामद किया है।

अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बिसरख थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त मामले की और जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह हैकर से मिले नंबर्स पर कॉल करते थे और खुद को ऐप्पल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामी कंपनियों के कर्मचारी बताते थे।

पुलिस की पूछताछ में इन अंतर्राष्ट्रीय ठगों ने हजारों अमेरिकी लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात को स्वीकर किया है। फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

Author

Exit mobile version