Site icon UNN Live

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आएंगे गोरखपुर “तैयारियों में जुटा विभाग”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन के दौरे पर सुबह 4 अगस्त को गोरखपुर आएंगे ।दूसरे दिन 5 अगस्त के दोपहर बाद उनके लखनऊ वापस लौटने की संभावना है। अभी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है ।मगर विभाग तैयारियों में जुट गया है। सोमवार की शाम डीएम विजय किरन आनंद ने बैठक में तैयारियों की जांच की।

बैठक में गोरखपुर जिले के अधिकारी उपस्थित रहेंगे

सुबह करीब 11:00 बजे मुख्यमंत्री के गोरखपुर पहुंचने की संभावना है ।एक कार्यक्रम में दिन में शामिल होने के बाद वह गोरखपुर के बस्ती मंडल के विकास काम और कानून की व्यवस्था की समीक्षा कर सकते हैं ।इस दौरान बैठक में गोरखपुर जिले के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, और गोरखपुर मंडल के बाकी जिले और बस्ती मंडल के सभी तीनों जिलों के अधिकारी वर्चुअल ही जुड़ेंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 अगस्त को दूसरे दिन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम अन महोत्सव में शामिल होंगे। यहां राशन कार्ड के धारकों को राशन बाटेंगे ।प्रधानमंत्री इस गांव के 2 लाभार्थियों से बातचीत भी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा।

Author

Exit mobile version