नई दिल्ली : तालिबान का संपूर्ण कब्जा अफगानिस्तान पे होने के बाद इसका असर भारतीय राजनीति से लेकर व्यापार तक पर पड़ रहा है। विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने इन संकटों के बीच ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है ,ट्वीट कर कहा कि अफगानिस्तान में हो रही घटनाक्रम को देखते हुए प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी राजनैतिक पार्टियों को जानकारी देने का निर्देश दिया है।
26 अगस्त को विदेश मंत्रालय ने बुलाई सर्वदलीय बैठक ,सूत्रों के हिसाब से अफगानिस्तान संकट को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 26 अगस्त की सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई।इस बैठक को कॉर्डिनेट मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगें। इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मै बैठक में शामिल होंगी।
अफगान शरणार्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के सामने जारी है। उनकी मांग ये है कि अफगानों के लिए शरणार्थी का दर्जा, किसी तीसरे देश के लिए पुनर्वास विकल्प और भारत सरकार से सुरक्षा मिले।
अफगान समुदाय के प्रमुख अहमद जिया गनी ने इस प्रदर्शन पर बात करते हुए बताया भारत में 21,000 से अधिक अफगान शरणार्थी हैं और वे सभी अफगानिस्तान लौटना नहीं चाहते हैं।भारत सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही हैं अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों और अफगानों को निकालने के लिए।इस संकट से जल्द ही निकलने के लिए अब काबुल से हर दिन 2 उड़ाने संचालित करने की अनुमति दी गई है