Site icon UNN Live

निवेशकों के लिए जेवर बना पहली पसंद, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ मेट्रो की भी सेवा होगी उपलब्ध

नई दिल्लीः आज के समय में ऐसा कोई नहीं जो ये नहीं चाहता कि घर और ऑफिस के पास सारी सुविधाएं मौजूद हों। अक्सर ये देखा जाता है कि निवेशक हो या फिर आम आदमी वो ऐसी जगह निवेश करना या फिर रहना चाहता है जहां सारी सुविधाएं तो मौजूद हो साथ ही सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हों। पिछले कुछ महीनों में निवेशकों और अपने लिए आशियाना बनाने वालों की नजरें एक ऐसी जगह गड़ी हैं, जिसे कुछ ही महीनों में बड़े कमर्शियल हब के रूप में देखा जा रहा है। वो जगह है उत्तर प्रदेश का जेवर।

आप अगर अपने लिए ऑफिस और रहने के लिए घर खोज रहे हैं तो जेवर आपकी पहली पसंद बन सकता है। यहां पर आपके लिए World Star City कंपनी आपकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है। कंपनी Highway View Enclave नाम के प्रोजेक्ट के तहत आपको अपना आशियाना बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा रही है। कंपनी कहा कहना है कि लोग यहां मात्र एक लाख रुपए देकर अपने लिए प्लाट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी के पास 80 गज से लेकर 300 से अधिक गज तक के प्लॉट उपलब्ध हैं।

कंपनी में काम करने वाले अतुल पटेल का कहाना है कि, World Star City कंपनी की रीयल स्टेट में अपनी अलग पहचान रखती है और इससे जुड़े ग्राहकों की आज तक कोई भी शिकायत कहीं नहीं मिली है।

अगर आप भी निवेश या फिर अपने लिए आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो संपर्क करें- 7379545556, 9311958187 email- patelatul3352@gmail.com

Author

Exit mobile version