नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। 38 डिग्री सेल्सियस के साथ मंगलवार का दिन बीते 10 साल में सबसे गर्म दर्ज किया गया।इससे पहले अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस 2011 में था।

मौसम में बदलाव होने की संभावना अगले 24 घंटे में भी नहीं हैं। न्यूनतम तापमान भी अधिकतम के साथ सामान्य से अधिक दर्ज किया जाएगा।

बृहस्पतिवार से उम्मीद है कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है।मंगलवार सुबह से ही मौसम विभाग के मुताबिक सूर्यदेव के तेवर कड़े रहे।चिलचिलाती धूप ने दोपहर में लोगों को बेहाल कर दिया।

धूप अधिक होने की वजह से घरों से बाहर निकले लोग छांव का सहारा ले रहे थे। उमस भरी गर्मी ने धूप ढलने के बाद भी मुश्किलें बनाए रखीं। ।शीतल पेय का सहारा इससे राहत पाने के लिए लोग लेते दिखे।

मौसम बदलने के कोई भी आसार नहीं है अगले 24 घंटे में। मौसम बृहस्पतिवार से करवट लेगा और दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना भी है। मौसम विभाग ने 19अगस्त के लिए यलो अलर्ट जारी किया है ,व 20 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बारिश की संभावना सप्ताहभर तक के साथ पारे में कमी आने की उम्मीद है।