नई दिल्लीः टीवी कलाकार अभिनव शुक्ला इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं, बिग बॉस 14 में मजबूत कंटेस्टेंट रहे जैंटलमैन अभिनव शुक्ला ने लगातार दो रियलिटी शो किए और दोनों में उन्हें दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। वहीं रुबीना दिलैक उनकी वाइफ वह मशहूर टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस 14की विजेता रहीं।
गोवा में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं रुबीना और अभिनव। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फोटोस और वीडियोस शेयर करते रहते हैं।
बिग बॉस के बाद ही नेहा कक्कड़ का एल्बम सॉन्ग मरजानिया रिलीज हुआ जिसमें अभिनव शुक्ला और रूबीना नजर आए ।अभी है कुछ दिनों पहले नया सॉन्ग तुमसे प्यार है आउट हुआ जिससे लोगों ने काफी सराहा और उस सॉन्ग को काफी सपोर्ट किया गया।
अपनी एक बीमारी का खुलासा अभिनव शुक्ला ने किया हैं। श्वेता तिवारी और अभिनव के बीच खतरों के खिलाड़ी के रीसेंट एपिसोड में एक मुकाबला हुआ जिसमें उन्हें टास्क के दौरान थोड़ी दिक्कतें आ रही थी।
अभिनव ने शो खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बीमारी के बारे में बताया। अभिनव ने लिखा कि मैं बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिक हूं। ये अब सबको पता है इसलिए मैं अब इसका खुलासा कर रहा हूं। इसमें किसी की गलती नहीं है, ना ही मेरी, जो है सो है. मुझे इसे स्वीकार करने में दो दशक लग गए.
मुझे अब नंबर्स और आंकड़े शर्मिंदा नहीं करते. मुझमें स्थान-संबंधी असाधारण क्षमता है और मैं दूसरी तरह से सक्षम हूं।
इस बीमारी से ग्रसित लोगों को नंबर्स और आंकड़े ध्यान में नहीं रहते हैं. नंबर्स, अक्षर, शब्द मुझे भ्रम में डाल देते हैं और मुझे तारीख, नाम जैसी चीजें याद रखने में परेशानी होती है.